मन की बात: 2018 में अश्विन लेना चाहते थे रिटायर्मेंट,कहा- भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं की मदद

author-image
एडिट
New Update
मन की बात: 2018 में अश्विन लेना चाहते थे रिटायर्मेंट,कहा- भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं की मदद

टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि बीच में एक एक वक्त ऐसा आया था जब वह 5-6 बॉल डालते थे और उनकी सांस फूलने लगती थी। लेकिन अब वह उस चीज़ से उबर गए हैं।अश्विन ने एक इंटरव्यू में ये खुलासे किए।

2018 में लेने वाले थे संन्यास

रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि वो 2018 में संन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे। वो खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उस समय कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया था। अश्विन उस दौर में सिर्फ छह गेंद करने के बाद ही खुद को थका हुआ महसूस करते थे और उन्हें लगता था कि अब ब्रेक की जरूरत है। हालांकि इसके बाद अश्विन ने शानदार वापसी की और टी-20 वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम में जगह बनाई। अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। 

मदद के लिए आगे नहीं आया कोई खिलाड़ी

अश्विन ने यह भी बताया कि उनकी चोट को लेकर खिलाड़ी संवेदनशील नहीं थे और कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि कई खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया तो मुझ पर क्यों नहीं। मैंने कुछ कम नहीं किया। मैंने टीम को कई मैच जिताए, लेकिन मुझ पर भरोसा नहीं जताया गया।"

संघर्ष के बाद की बेहतरीन वापसी

रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अश्विन के नाम 81 मैच में 427 विकेट हो गए हैं।साल 2021 रविचंद्रन अश्विन के लिए काफी बेहतरीन गया, जहां उन्होंने सिर्फ 8 मैच में 52 विकेट लिए। इसी साल अश्विन ने टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह, वसीम अकरम का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Ravichandran Ashwin Thought Of Retirement In 2018
Advertisment